नवजात की मौत पर बिफरी भाकियू, घेरा स्वास्थ्य केन्द्र

कुटेसरा निवासी महिला के नवजात बच्चे की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरथावल में हो गयी थी।

Update: 2020-08-24 11:03 GMT

मुजफ्फरनगर। एक नवजात बालक की मौत के मामले में भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन शुरू कर दिया है। इस महिला के परिजनों को साथ लेकर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का घेराव करते हुए धरना शुरू कर दिया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा निवासी महिला के नवजात बच्चे की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरथावल में हो गयी थी। इसको लेकर परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। सोमवार को इस प्रकरण में भाकियू के ब्लाॅक चरथावल के अध्यक्ष ठा. कुशलवीर सिंह के नेतृत्व में नवजात बच्चे की मौत को लेकर महिला के परिजन सीएचसी परिसर में पहुंचे। यहां पर डाक्टरों के व्यवहार को लेकर हंगामा किया गया। भाकियू कार्यकर्ताटों ने परिजनों के साथ डाक्टरों पर कार्यवाही की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। ब्लाॅक अध्यक्ष कुशलवीर का कहना है कि लापरवाही चिकित्सक व कर्मचारी पर कार्यवाही होने तक यह आंदोलन चलता रहेगा। 

Tags:    

Similar News