भाजपा ने डीएम से की रविदास जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग

अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों ने संत रविदास के अनुयायियों के साथ एडीएम प्रशासन को दिया ज्ञापन

Update: 2024-12-28 13:30 GMT

मुजफ्फरनगर। साल 2025 में संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराये जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों ने रविवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के नाम एक ज्ञापन दिया।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री यशवीर सिंह के नेतृत्व में रविवार को कलेक्ट्रेट पहंुचे संत रविदास के अनुयायियों ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह से मुलाकात करते हुए उनको डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि जनपद मुजफ्फरनगर में लगभग पिछले 20 वर्षों से परंपरागत रूप से संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती पर जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय/सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता रहा है। परंतु किन्हीं कारणवश वर्ष 2024 की अवकाश सूची में संत रविदास जयंती पर तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा अवकाश घोषित नहीं किया गया था। तत्कालीन जिलाधिकारी से इस संबंध में भेंट कर ज्ञापन दिया गया तो उनके द्वारा सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 में आचार संहिता लगी होने के कारण अवकाश घोषित करने में खेद प्रकट करते हुए भरोसा दिया गया था कि वर्ष 2025 की अवकाश सूची में आवश्यक रूप से संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती पर स्थानीय/सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया जायेगा। बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी तो अनुयायी अधिक संख्या में निवास करते हैं तथा जयंती पर शुक्रताल सहित जनपद में प्रत्येक गांव व कस्बों में धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन करते हुए पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने मांग की है कि 12 फरवरी 2025 को संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती के अवसर पर जनपद में अवकाश घोषित किया जाये। इस दौरान यशवीर सिंह के साथ चतर सिंह, विकल कुमार, बाबू सिंह और ललित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Similar News