शहर की गोल मार्किट के दुकानदारों को शिवसैनिकों की चेतावनी

गोल मार्किट के बरामदे पर अवैध कब्जा करने को लेकर हिन्दूवादी संगठन ने जताया आक्रोश, कहा-खुद छोड़ दें कब्जा, नहीं तो चलेगा आंदोलन

Update: 2024-12-28 13:37 GMT

मुजफ्फरनगर। शिवसैनिकों ने अब गोल मार्किट के दुकानदारों के अवैध कब्जे को निशाने पर लिया है। मीटिंग कर मार्किट के बरामदे पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में हिन्दूवादी संगठन के नेताओं ने कड़ा आक्रोश जताते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी कि वो स्वयं ही बरामदा खाली कर दें, नहीं तो इसको लेकर आंदोलन किया जायेगा।

शिवसेना पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक संपर्क कार्यालय शिव चौक तहसील मार्केट पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता यूपी राज्य उप प्रमुख प्रमोद अग्रवाल और संचालन जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने किया। जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने मीटिंग में कहा कि शिव चौक के पास पालिका की गोल मार्केट का जो बरामदा है, उसको दुकानदारों के द्वारा पूर्णतया अपने अधिकार में ले लिया गया है। आज बारिश के कारण देखा गया कि आम नागरिक बरामदे से न होकर भीगते हुए बाहर मजबूरी में निकल कर जाना पड़ रहा था, क्योंकि बरामदे का अतिक्रमण पूर्ण रूप से दुकानदारों ने कर रखा है। किसी भी दिन कोई भी दिन वहां पर कोई बड़ी घटना घट सकती है। डॉ. योगेंद्र शर्मा प्रदेश महासचिव ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वह स्वयं इस अतिक्रमण को हटा लें ताकि आम जनता को कोई दिक्कत ना हो। लोकेश सैनी मंडल प्रमुख ने कहा कि यदि दुकानदार अपना समान अपनी दुकान के अंदर से बाहर रखेंगे तो शिवसेना को मजबूर होकर इस अवैध कब्जे को हटवाने के लिए दूसरा रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। हरेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि 3 दिन का समय दुकानदारों को दिया जाता है, इसके बाद शिवसेना अपने स्तर से आंदोलन करेगी। उन्होंने प्रशासन से भी गोल मार्किट का बरामदा खाली कराये जाने की मांग की है। बैठक में प्रमोद अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, लोकेश सैनी, राजेश कश्यप, बिट्टू सिखेड़ा, हरेंद्र शर्मा, सुशील कुमार, प्रदीप चौधरी, अंकुर खत्री, भारत खोकर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Similar News