खतौली गंगनहर में कूदी शाहपुर की छात्रा, राहगीर ने बचाई जान

शाहपुर क्षेत्र के गांव से कॉलेज जाने की बात कहकर आत्महत्या के इरादे से गंगनहर पहुंची थी छात्रा

Update: 2024-12-28 13:33 GMT

मुजफ्फरनगर। रविवार को खराब मौसम के बीच ही सुबह के समय खतौली में बीएससी की छात्रा ने आत्महत्या करने के इरादे से गंगनहर में छलांग लगा दी, लेकिन इस छात्रा के लिए राहगीर देवदूत बन गया। नहर में डूबती इस छात्रा को कार से गुजर रहे राहगीर ने तुरंत गंगनहर में छलांग लगा कर सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाया और छात्रा को उसके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस और लोगों ने राहगीर के साहस की प्रशंसा की। 

रविवार की सुबह खतौली में बीसीए में शिक्षा ग्रहण कर रही एक छात्रा ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि वहां से गुजरते एक कार सवार राहगीर ने गंगनहर से बाहर निकालकर उसे डूबने से बचा लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सुबह के समय एक छात्रा गंगनहर की पटरी पर पहले तो इधर से उधर घूमती रही। अचानक वह गंगनहर की सीढ़ी के पास जा पहुंची और गंगनहर में कूद गई। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। इसी बीच अपनी कार में उधर से गुजर रहे गांव भनवाड़ा निवासी सलीम अहमद ने छात्रा को नहर में डूबते देखा तो उसने भीषण सर्दी में भी तुरंत ही कपड़े उतारकर गंगनहर में छलांग लगा दी और डूब रही छात्रा को सुरक्षित बचाकर बाहर निकाल लिया। इसके बाद पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने छात्रा से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो आत्महत्या करने के इरादे से गंगनहर पहुंची थी और फिर छलांग लगा दी। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी थी। पुलिस ने बताया कि छात्रा शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और रविवार की सुबह ही कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली तथा खतौली गंगनहर में पहुंच गई थी। पुलिस और ग्रामीणों ने राहगीर सलीम के साहस की प्रशंसा की और परिजनों ने भी उसको धन्यवाद दिया। परिजनों के थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने छात्रा को उनके सुपुर्द कर दिया था।

Similar News