भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने थाने पर किया धरना प्रदर्शन

Update: 2025-02-28 14:09 GMT

खतौली। ढाकन चौक चौकी पर तैनात एक दरोगा द्वारा भाकियू लोक शक्ति के पदाधिकारी के साथ अभद्रता किए जाने पर संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इसके विरोध में जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में धरना प्रदर्शन किया।

धरना स्थल पर पहुंचे जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने कहा कि पुलिस का तानाशाही रवैया किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करेगी, तो संगठन सड़क पर उतरकर विरोध जताएगा।

धरने के दौरान इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने भाकियू लोक शक्ति के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। बातचीत के बाद इंस्पेक्टर ने दरोगा द्वारा की गई अभद्रता पर खेद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि संबंधित दरोगा को चेतावनी दी जाएगी ताकि भविष्य में वह किसी के साथ दुर्व्यवहार न करे।

इंस्पेक्टर के इस आश्वासन के बाद भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के साथ बृजमोहन राजपूत, पंडित बृजेश नाथ, मोमीन राणा, डॉ. शरीक जैदी, राधे प्रणामी, नईम सैफी, फैसल कुरैशी, दानिश, हर्ष पंवार, फिरोज खान, गौरव राजपूत, फरीद अहमद, अफान अख्तर, जहीन रिजवी, डॉ. इकबाल, सैयद मुमताज अली, हसीन कुरैशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News