आवास विकास की प्रॉपर्टी में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों पर चलाया गया बुलडोजर

Update: 2024-09-14 13:32 GMT

खतौली। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् की भूमि में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों पर बुलडोजर चलाकर सभी दुकानों का ध्वस्तीकरण कर दिया गया। ध्वस्तीकरण के दौरान दुकानदार ने विरोध भी किया लेकिन उसकी एक न चली। हालांकि वहां पर तमाशबीन की भीड़ लगी रही। जीटी रोड पर आवास विकास कॉलोनी स्थित है। इसी आवास विकास कॉलोनी के बाहर कुछ दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थी‌। हालांकि दुकान पर काबिज लोगों द्वारा न्यायालय में वाद दायर किया गया था, लेकिन वहां से उनके खिलाफ फैसला आ गया। शनिवार को उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की टीम एक्सईएन एसपी सिंह के नेतृत्व में अवैध दुकानों को तोड़ने के लिए पहुची। पुलिस व पीएसी बल की मौजूदगी में यहां बनाई गई अवैध चार दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर विरोध हुआ, लेकिन पुलिस बल के सामने यह विरोध जोर नहीं पकड़ सका। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान यहां तमाशबीनों की भीड़ लगी रही। ध्वस्तीकरण टीम में परिषद् के सहायक अभियंता संदीप कुमार, इंद्रजीत, जेई शिवा अग्रवाल, सुनील कुमार के साथ-साथ नयाब तहसीलदार अमित रस्तोगी मौजूद रहें

Similar News