मुजफ्फरनगर में कोरोना पाॅजिटिव मिले चाइल्ड स्पेशलिस्ट, पत्नी भी है डाक्टर
मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य विभाग में एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट को भी अपने घेरे में ले लिया है। इस चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टर की पत्नी भी चिकित्सक है। सरकारी विभाग में तैनात इस चाइल्ड स्पेशलिस्ट के कोरोना पाॅजिटिव आने के उपरांत उनके परिवार में भी हलचल है। इसके साथ ही उनके सम्पर्क में आये चिकित्सक और कर्मचारी भी खुद को कोरोना संक्रमण से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इससे जिला अस्पताल में हड़कम्प मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग इस चाइल्ड स्पेशलिस्ट की पत्नी का भी कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी कर रहा है।
गुरूवार को जनपद में कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में ज्यादा हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है। महिला अस्पताल में दो स्टाफ नर्स के पाॅजिटिव होने के साथ ही कोरोना संक्रमण ने जिला अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट को भी अपना शिकार बनाया है। सूत्रों के अनुसार सरकारी विभाग में चाइल्ड स्पेशलिस्ट अपनी डाक्टर पत्नी के साथ जिला अस्पताल परिसर में बने क्वार्टर में ही रहते हैं। हालांकि उनकी तैनाती दूसरे जनपद में हैं, लेकिन वह यहां से डेली अप-डाउन करते हैं। उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया था, जिसकी आज रिपोर्ट प्राप्त हुई है, इसमें उनको कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह चाइल्ड स्पेशलिस्ट इससे पूर्व जिला अस्पताल में ही तैनात रहे हैं। जबकि इनकी पत्नी अभी यहीं पर ड्यूटी पर हैं। चाइल्ड स्पेशलिस्ट के कोरोना पाॅजिटिव आने के उपरांत जिला अस्पताल में स्टाफ में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है।