निजी नलकूप के आधुनिकीकरण करने के लिए किसानों को अनुदान मिलेः अशोक बालियान

यह योजना फार्म मशीनरी बैंक व् अन्य पारदर्शी योजनाओं की तरह ऑनलाइन होनी चाहिए और लाभार्थी किसानों को सीधा बैंक द्वारा खाते में अनुदान मिलना चाहिए।

Update: 2021-09-20 09:09 GMT

मुजफ्फरनगर। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उत्तरप्रदेश में किसानों के निजी नलकूप के आधुनिकरण करने के लिए किसानों को अनुदान देने की मांग की है।

पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान ने पत्र में कहा है कि उत्तरप्रदेश में किसानों के निजी नलकूप धन के अभाव के कारण मानक के अनुसार नही बनते है, जिससे निजी नलकूपों पर दुर्घटना होने से किसान की मौते होने की घटनाए घटती रहती है तथा वहाँ पर चोरियां भी होती रहती है, इससे किसान को जान व् माल का नुकसान होता है। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन का मानना है कि उत्तरप्रदेश में किसानों को उनके निजी नलकूपों के आधुनिकरण करने के लिए अनुदान की आवश्यकता है। इससे निजी नलकूपों पर दुर्घटना होने से किसान की मौते होने की घटनाए रुकेंगी तथा वहाँ पर होने वाली चोरियों की घटनायें भी रुकेंगी।

उनका कहना है कि यह योजना फार्म मशीनरी बैंक व् अन्य पारदर्शी योजनाओं की तरह ऑनलाइन होनी चाहिए और लाभार्थी किसानों को सीधा बैंक द्वारा खाते में अनुदान मिलना चाहिए। इसमें अनुरोध किया गया है कि उत्तरप्रदेश में किसानों के नलकूप के आधुनिकरण करने के लिए किसानों को अनुदान देने की योजना शुरू करने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य सलाहकार समिति सुभाष चौधरी, डॉ राजमोहन, कामरान हसनेन एडवोकेट, रजनीश सहरावत, विनीत बालियान, धर्मेन्द्र बालियान एडवोकेट भी पत्र भेजने वालों में शामिल हैं।

Similar News