खतौली। चौधरी हरबंस सिंह कन्या डिग्री कॉलेज में नई छात्राओं के स्वागत के लिए एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कॉलेज की प्राचार्या शिक्षण स्टाफ, और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक मानव, उपप्रबंधक हरबीर, व प्राचार्या डॉ सारिका शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्या डॉ सारिका शर्मा ने नई छात्राओं को शैक्षणिक और व्यक्तिगत जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रवक्ता अनुराधा तंवर,ऋतु मालिक ने भी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रबंधन समिति के सदस्यों, प्रबंधक मानव, उपप्रबंधक हरबीर सिंह ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके जीवन में अनुशासन, कड़ी मेहनत, और सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने नृत्य, संगीत, और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी का मनोरंजन किया। कला संकाय से तनु, वाणिज्य संकाय से सानिया एवं विज्ञान संकाय से उर्फ़िश ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनिया सैनी,आरती शर्मा मोनिका मावी, श्रद्धा गर्ग,कामिनी, रानी, प्रदीप गुप्ता, सुमन, ममता आदि का विशेष सहयोग रहा।