मण्डी समिति में नवागंतुक सचिव कुलदीप मलिक का स्वागत

Update: 2024-08-01 10:23 GMT

मुजफ्फरनगर। शासन के द्वारा जनपद शामली से तबादला होकर यहां आये कृषि उत्पादन मण्डी समिति के सचिव कुलदीप कुमार मलिक का गुरूवार को नवीन मण्डी कूकड़ा स्थित मण्डी समिति कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया। इस दौरान मण्डी समिति सचिव ने अधीनस्थ स्टाफ का परिचय प्राप्त कर शासन और सरकार के उद्देश्यों को लेकर व्यापारियों और किसानों के बीच एक सेतु के रूप में काम करते हुए बेहतर वातावरण बनाने पर जोर दिया।

बता दें कि जनपद शामली में मण्डी समिति सचिव के पद पर कार्यरत कुलदीप कुमार मलिक को शासन द्वारा स्थानांतरित करते हुए मुजफ्फरनगर में तैनात किया है। यहां कार्यरत नीतिश मलिक को खतौली और शाहपुर मण्डी समिति में सचिव बनाकर भेजा गया है। कुलदीप मलिक भी शामली के साथ ही कैराना मण्डी समिति का भी कार्यभार देख रहे थे। तबादला होने पर आये मण्डी समिति सचिव कुलदीप कुमार मलिक ने गुरूवार को अपने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। इस दौरान मण्डी समिति के अन्य अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय में स्टाफ के साथ परिचयात्मक बैठक करते हुए प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही मण्डी के कई व्यापारियों ने उनसे मुलाकात करते ुहए उनको स्वागत किया। कुलदीप कुमार पूर्व में यहां पर मण्डी निरीक्षक के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। 

Similar News