हिंदी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

Update: 2024-09-14 13:34 GMT

खतौली। हिंदी दिवस के अवसर पर जीटी रोड स्थित डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में हिंदी के महत्व, उसके प्रचार-प्रसार और वर्तमान समय में उसकी स्थिति पर चर्चा की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता सत्य प्रकाश गुप्ता तथा संचालन राजू बीएसएनएल ने किया। गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने हिंदी भाषा के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान में इसके महत्व पर अपने विचार साझा किए। डॉ रविंद्र सिंह जादौन ने हिंदी को जन-जन की भाषा बताते हुए इसे सभी सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी को सिर्फ एक भाषा के रूप में नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भी देखना चाहिए। सत्य प्रकाश गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हिंदी के बिना हमारी पहचान अधूरी है और हमें इसे जीवन के हर क्षेत्र में प्राथमिकता देनी चाहिए। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में हिंदी के बढ़ते प्रयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह भाषा अब विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी तेजी से अपनी जगह बना रही है। पंडित बृजेश शर्मा, मनोज राजपूत ने हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि अगर हम अपनी भाषा को उचित सम्मान देंगे, तो बाकी विश्व भी इसे आदर देगा। उन्होंने हिंदी को डिजिटल माध्यमों में और अधिक बढ़ावा देने की आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने हिंदी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए संकल्प लिया और इस दिशा में कार्य करने का वादा किया

Similar News