इंगलिश ग्रामर के कठिन नियमों की सरल विधि को सिखाया

Update: 2024-09-13 17:25 GMT

खतौली। अंग्रेजी भाषा को सरल बनाने के लिए ग्रामर को किस तरीके से प्रयोग में लाया जाए इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने इंग्लिश ग्रामर के कठिन नियमों को सरलता से हल करने के बारे में जानकारी प्राप्त की। 

एम एल एम एकेडमी में बच्चों का शैक्षिक विकास के लिए इंगलिश ग्रामर सरल भाषा में सिखाने के प्राधानाचार्य नीरज अग्रवाल द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि। द कॉस्मिक एनर्जाइज़र्स गुरुग्राम से इंग्लिश ग्रामर के विशेषज्ञ अनूप अग्रवाल रहे। विद्यालय में बच्चों को इंगलिश ग्रामर के कठिन नियमों को बड़ी ही सरल विधि से सिखाया गया। मात्र दो घंटे में बच्चों को सब्जेक्ट- प्रेडिकेट, फ्रेसेज़, क्लॉज़, टेंसेज आदि कंठस्थ हो गए। अनूप अग्रवाल के पढ़ाने के तरीके से सभी छात्र-छात्राएं बहुत प्रभावित हुए और बच्चों ने अत्यन्त उत्साह से इंगलिश ग्रामर को सीखा। ग्रामर विशेषज्ञ अनूप ने बच्चों के पार्ट्स ऑफ़ स्पीच, नाउन, प्रोनाउन आदि के विषय में बच्चों से पूछा। स्कूल द्वारा दी गई शिक्षा की प्रशंसां की। बच्चों ने उनके प्रश्नों का उत्तर बहुत सटीकता से दिया। इंगलिश ग्रामर कार्यशाला को सफल बनाने में नित्या अग्रवाल, नारायणी अग्रवाल, सतीश आदि का विषेश योगदान रहा। कार्यशाला का समापन नीरज अग्रवाल प्रधानाचार्य, नीतू अग्रवाल (एमडी) द्वारा ग्रामर विशेषज्ञ अनूप को स्कूल की और से टोकन ऑफ़ लव देकर सम्मानित किया गया।

Similar News