राजद नेता की फाॅच्र्यूनर गाड़ी में पकड़े गये 74 लाख रुपए

बिस्कोमान के पास यूपी नंबर की एक फाॅच्र्यूनर गाड़ी की तलाशी के दौरान 74 लाख रुपए पकड़े गये थे।

Update: 2020-10-02 07:04 GMT

पटना। राजधानी पटना के बिस्कोमान के नीचे एक राजद नेता की फाॅच्र्यूनर गाड़ी में बुधवार देर शाम 74 लाख रुपए पकड़े गये । अब इस मामले की जांच आयकर विभाग को दी गई है।

गत दिवस बिस्कोमान के पास यूपी नंबर की एक फाॅच्र्यूनर गाड़ी की तलाशी के दौरान 74 लाख रुपए पकड़े गये थे। पुलिस की जांच में पता चला है कि राजद नेता बुधवार सुबह ही अपनी पत्नी के साथ लग्जरी कार में सवार होकर पटना के लिए रवाना हुए थे। कोई उन पर शक न कर सके, इसके लिए ही उन्होंने कार में अपनी पत्नी को बैठाया था। वाहन चेकिंग से पहले राजद नेता बिस्कोमाॅन के पास मौजूद थे। हालांकि वह बाद में उससे उतर गए। इसकी जांच के लिए पुलिस बिस्कोमाॅन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच कर रही है। पकड़ी गई फाॅच्र्यूनर गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ के बाद स्क्वायड टीम जांच कर रही है। ड्राइवर के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। पुलिस के अनुसार गाड़ी सासाराम के एक राजद नेता की बताई जाती है। आयकर विभाग को कहा गया है कि 74 लाख रुपए के बारे में अपने स्तर से छानबीन करें। यह पैसा कहां से लाया गया था तथा किसको देने के लिए ले जाया जा रहा था। 

Similar News