भाजपा सांसद की पत्नी ने थामा ममता का दामन

Update: 2020-12-21 14:21 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शुरू हुई राजनीतिक उथल-पुथल अब नेताओं के घर में पहुंच रही है। राज्य के बिशुनपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। वहीं, सौमित्र खान ने अब पत्नी को तलाक देने का मन बना लिया है।एक समाचार चैनल से बात करते हुए सौमित्र खान ने तृणमूल कांग्रेस पर उनका प्यार छीनने का आरोप लगाया। तलाक देने की बात पर खान ने कहा, तृणमूल कांग्रेस ने मेरा प्यार छीन लिया है और सुजाता ने उनका साथ दिया, ऐसे में तलाक ही सबसे बड़ा और अच्छा फैसला है।इससे पहले सुजाता मंडल ने कहा कि मैंने अपनी पसंदीदा नेता ममता बनर्जी की वजह से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि ,सुजाता मंडल इस बात से नाराज थीं कि भाजपा ने सुवेंदु अधिकारी को क्यों पार्टी में जगह दी।

Similar News