कादिर की बेटियां कोर्ट में पेश, शाहनवाज को जमानत, शाह मौहम्मद को जेल

जीएसटी टीम पर हमले के मामले में पूर्व सांसद की दोनों बेटियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद हुई पेशी

Update: 2024-12-13 10:48 GMT

मुजफ्फरनगर। बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियां शुक्रवार को अदालत में पेश हुई जहां अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया। वहीं पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को भी आज एक मामले में जमानत मिल गई है। साथ ही कादिर राणा के बेटे को भी आज मुजफ्फरनगर की अदालत में पेश किया गया।

जीएसटी प्रकरण में कादिर राणा की बेटियां सादिया और शारिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया था, आज दोनों अदालत में पेश हुई जहां अपर जिला जज प्रथम गोपाल उपाध्याय ने दोनों को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है। साथ ही बिजली विभाग से जुड़े मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को भी आज जमानत मिल गई है। कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद राणा को भी बी वारंट पर पुलिस द्वारा मेरठ से मुजफ्फरनगर लाया गया, जहां उन्हें जीएसटी टीम पर हमले के मामले में कोर्ट में पेश किया गया, उनकी जमानत याचिका दाािखल की गई, जमानत नहीं होने पर उनको न्यायिक अभिरक्षा में मुजफ्फरनगर जेल भेजा गया है। 

Similar News