कांग्रेस में बागी सुरों के बीच क्या बोले सांसद!

Update: 2021-02-28 08:15 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस में नाराज नेताओं के गुलाम नबी आजाद के साथ एकजुट होने के बाद पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा है कि जी-23 यानी कांग्रेस के 23 असंतुष्ट नेता सिर्फ राज्यसभा की सीटें पाने के लिए कांग्रेस पार्टी के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

शनिवार को जम्मू में कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के जमावड़े में पार्टी की स्थिति को लेकर सवाल उठाया गया था। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा कि कुछ लोग केवल राज्यसभा सीट पाने के लिए पार्टी की आलोचना कर रहे हैं, जबकि पार्टी ने इन लोगों (जी-23 के नेता) को उससे ज्यादा दी है, जितने के वे हकदार थे। उन्होंने आगे कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का यह व्यवहार एक साजिश की तरह लगता है। यह लोग पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं।

Similar News