सोनार बांग्ला के संकल्प के साथ अमित शाह ने भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया

Update: 2021-03-21 16:59 GMT

कोलकाता. केंद्रीय गृह मत्री अमित शाह द्वारा ईजेडसीसी में आयोजित कार्यक्रम में चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनाने का वादा किया गया है. राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 75 हजार किसानों को 18 हजार रुपये एक साथ बिना कट मनी दिया जाएगा. भारत सरकार के छह हजार रुपये और राज्य सरकार का चार हजार रुपये जोड़ कर 10 हजार रुपये किसानों को दिए जाएंगे. मछुआरों को प्रति वर्ष 6000 रुपये दिए जाएंगे. 60 करोड़ रुपये लोगों के बीच आयुष्मान भारत योजना भी लागू किया जाएगा. इसके तहत पहले कैबिनेट में आयुष्मान भारत का लाभ दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 'वन नेशन, वन आई कार्ड' की शुरुआत की जाएगी और सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी. राजनीतिक हिंसा के पीड़ित लोगों को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे और निष्पक्ष चुनाव हो. इसे सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ ही तीन एम्स बनाए जाएंंगे और एयरपोर्ट का आधुनिकरण किया जाएगा. पुरुलिया में नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. संयुक्त राष्ट्र संघ में बंगाली भाषा को अधिकारिक भाषा बनाने और पत्राचार में बांग्ला के इस्तेमाल को बाध्यतामूलक किया जाएगा. कोलकाता में एक विश्व स्तरीय 'सोनार बांग्ला' संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा. कक्षा 10वीं तक बांग्ला भाषा की पढ़ाई अनिवार्य होगी. शांतिनिकेतन को विश्व स्तर पर बढ़ावा दिया जाएगा. नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रवींद्रनाथ टैगोर की विचारधारा को बढावा दिया जाएगा.

Similar News