जयपुर। सियासी गर्मी और राजस्थान कांग्रेस में फूट की अटकलों के बीच पायलट समर्थक विधायकों ने फोन टैपिंग के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने शनिवार को कहा कि 2-3 विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत को भी इसकी सूचना दी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं जानते कि उनका फोन भी टेप किया जा रहा है या नहीं। गौरतलब है कि पायलट खेमा एक बार फिर गहलोत सरकार से नाराज है। वादे पूरे नहीं होने की वजह से नाराज बताए जा रहे पायलट दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
सोलंकी ने शनिवार को कहा कि मैं नहीं जानता हूं कि मेरा फोन भी टेप किया जा रहा है या नहीं, लेकिन कुछ विधायकों ने कहा है कि उनके फोन की टैपिंग हो रही है। 2-3 विधायकों ने कल इसकी सूचना मुख्यमंत्री को दी है। इसको लेकर सचिन पायलट से मेरी कोई बात नहीं हुई है।