कोलकाता. पश्चिम बंगाल में चुनाव में नंदीग्राम से ममता बनर्जी को शुभेंदु अधिकारी से मिली हार को लेकर ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
ममता बनर्जी का आरोप है कि मतगणना में धांधली की गई है. शुक्रवार को हाई कोर्ट के सिंगल बेंच में इस मामले की सुनवाई होगी. मामले की सुनवाई न्यायाधीश कौशिक चंद्र की बैंच करेगी. नियम के अनुसार चुनाव नतीजे आने के डेढ़ महीने के अंदर मामला दायर करने का प्रावधान है. नंदीग्राम में मिली हार के बाद ममता ने कहा था कि वह कोर्ट जाएंगी. जिसके बाद अब शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा.