केजरीवाल के सामने पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप आप में शामिल

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि कुंवर विजय प्रताप कोई राजनीतिज्ञ नहीं हैं। उन्हें आम आदमी का पुलिसवाला कहा जाता था। हम सब यहां देश की सेवा करने के लिए हैं। इसी भावना के साथ वह आज आप में शामिल हुए हैं।;

Update: 2021-06-21 09:48 GMT

नई दिल्ली। पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप आप में शामिल हो गए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप आप में शामिल हो गए। उनके पार्टी में शामिल होने से पंजाब की राजनीति में पैर जमा रही आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिल गई है। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि कुंवर विजय प्रताप कोई राजनीतिज्ञ नहीं हैं। उन्हें आम आदमी का पुलिसवाला कहा जाता था। हम सब यहां देश की सेवा करने के लिए हैं। इसी भावना के साथ वह आज आप में शामिल हुए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि मैं आज पंजाब के लोगों को ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पंजाब में जब AAP की सरकार बनेगी तो हम बरगाड़ी कांड के दोषियों को सजा दिलाएंगे और पंजाब के लोगों को न्याय दिलवाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार सिख समुदाय से होंगे। यह कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिस पर पूरा पंजाब गर्व महसूस करता है। 

Similar News