नई दिल्ली. पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर नए विवाद के संकेत मिलने लगे हैं.
पंजाब कांग्रेस के पार्टी प्रभारी हरीश रावत मंगलवार को राजधानी चंडीगढ़ पहुंचे और नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य टॉप लीडर्स के बातचीत की. सिद्धू के अलावा उनके बेहद नजदीकी परगट सिंह भी हरीश रावत से मिले और हाल के घटनाक्रम पर चर्चा की.
परगट सिंह ने हाल ही में हाल ही में सरकार की यह कहकर आलोचना की थी कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए कई वादे अब तक पूरे नहीं किए गए हैं. राज्य में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन सीएम अमरिंदर सिंह और पार्टी अध्यक्ष सिद्धू के बीच बात बनती नहीं दिख रही है. हालांकि दोनों नेताओं ने एक महीने पहले एक कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई थी और निर्णय लिया था कि सरकार में सभी मंत्री कांग्रेस भवन जाएंगे और लोगों के मुद्दे सुनेंगे. लेकिन कुछ ही समय बाद सीएम उन सीनियर नेताओं से मिलने लगे जो सरकार के पक्ष में बोल रहे हैं.