चुनाव जीतकर संसद में आऊंगा और मोदी को जवाब दूंगा : लालू

Update: 2022-02-08 18:13 GMT

नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि अभी कोर्ट से मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है। अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद आऊंगा। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ भी बोलते रहते हैं, मैं संसद पहुंचकर उनकी बातों का जवाब दूंगा।

लालू प्रसाद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर भी हमला किया और उनपर चुनाव के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री की बातों से साफ दिखता है कि वह नर्वस हो गए हैं। साफ लग रहा है कि इसबार यूपी में बीजेपी का सफाया होने वाला है।

Similar News