नई दिल्ली। कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी के बीच मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस मेरी पार्टी है। धक्का मारकर नहीं निकाला गया तो पार्टी नहीं छोडूंगा।
हाल ही में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी। जिसके बाद से उन नेताओं के भी पार्टी छोड़ने की अफवाह उड़ रही है, जो लगातार गांधी परिवार और कांग्रेस हाईकमान पर निशाना साधते रहते हैं। इसमें मनीष तिवारी का भी नाम शामिल है, जिन्होंने अब पार्टी छोड़ने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।मनीष तिवारी से जब पूछा कि उनके पार्टी छोड़ने की अफवाह है, इस पर वो क्या कहते हैं? इसके जवाब में तिवारी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में किरायेदार नहीं बल्कि हिस्सेदार हूं। साथ ही जिंदगी के 40 साल उन्होंने कांग्रेस को दिए। उनके परिवार ने भी देश के लिए खून बहाया है। ऐसे में अगर कोई धक्के देकर निकाले तो वो दूसरी बात है, वर्ना वो खुद पार्टी नहीं छोड़ेंगे।