चंद्रबाबू नायडू हिरासत में लिए गए तो धरना देकर बैठ गए

चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए तिरुपति हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। इसके बाद वहां रेनीगुंता पुलिस ने उनको हिरासत में लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में वह एयरपोर्ट पर ही फर्श पर धरना देकर बैठ गए।;

Update: 2021-03-01 06:39 GMT

 नई दिल्ली । चुनाव प्रचार के लिए निकले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को तिरुपति हवाई अड्डे पर पुलिस ने हिरासत में ले लिय। इसके बाद वे वहां फर्श पर धरना देकर बैठ गए। बताया गया है कि कोविड के चलते उन्हें हिरासत में लिया गया।

सूत्रों के मुताबिक नायडू चित्तूर जिले में चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए तिरुपति हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। इसके बाद वहां रेनीगुंता पुलिस ने उनको हिरासत में लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में वह एयरपोर्ट पर ही फर्श पर धरना देकर बैठ गए। पुलिस ने कहा कि यदि वो नायडू को जाने देते हैं तो इससे निकाय चुनाव प्रभावित हो सकता है। इसलिए वहां पहुंचने से पहले ही उनको एयरपोर्ट पर ही रोका गया है। पुलिस का यह भी कहना है कि चुनाव प्रचार की वजह से कोरोना संक्रमण का भी खतरा बढ़ सकता है। इसे देखते हुए पुलिस ने नायडू को हिरासत में ले लिया है। पुलिसकर्मियों से कहा वो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और विपक्ष का प्रमुख नेता भी हैं। लोकतंत्र के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों का विरोध करना उनका अधिकार है, लेकिन कई कारणों से उन्हें हिरासत में लेना पडा।

Similar News