तेलंगाना में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने प्रदर्शनकारी महिलाओं की तुलना कुत्तों से की
मुख्यमंत्री को कुछ लोग उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। इसकी अनुमति न मिलने पर लोग प्रदर्शन करने लगे थे। इस पर गुस्साए सीएम ने उनकी तुलना कुत्तों से कर दी।;
हैदराबाद। सियासी बदजुबानी के माहौल में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा प्रदर्शनकारियों की तुलना कुत्तों से किए जाने पर विवाद छिड़ गया है।
नालगोंडा जिले के नागार्जुन सागर इलाके में एक सरकारी स्कीम के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री को कुछ लोग उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। इसकी अनुमति न मिलने पर लोग प्रदर्शन करने लगे थे। इस पर गुस्साए सीएम ने उनकी तुलना कुत्तों से कर दी। सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि अब आपने अपना ज्ञापन दे दिया है और यहां से निकल जाएं। यदि आप यहां रुकना चाहते हैं तो फिर शांति बनाए रखें। आपकी बेहूदा हरकतों से कोई भी यहां डिस्टर्ब नहीं होगा। आप यहां बेवजह पीटे जाएंगे। अम्मा आप जैसे बहुत से कुत्ते देखे हैं। यहां से चले जाओ।
राव की इस टिप्पणी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मणिक्कम टैगोर ने उनकी आलोचना की है और माफी की मांग की है। टैगोर ने कहा, श्तेलंगाना के सीएम ने प्रदर्शनकारी महिलाओं की तुलना कुत्तों से की है। यह न भूलें कि यह लोकतंत्र है और आप यहां इसलिए बैठे हैं क्योंकि महिलाएं यहां खड़ी हैं। वे हमारी बास हैं। के. चंद्रशेखर को इस पर माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी लीडर और प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा है कि सीएम को इस पर माफी मांगनी होगी। उन्होंने इसे बीजेपी और हिंदुओं के अपमान से जोड़ दिया।