जेएनयू अध्यक्ष आइशी घोष को पश्चिम बंगाल चुनाव में होंगी सीपीएम प्रत्याशी
जनवरी 2020 में जेएनयू कैंपस में हुई हिंसा के दौरान घायल हुई आइशी घोष के अलावा कई अन्य युवाओं को सीपीएम ने चुनावी समर में उतारा है।;
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच सीपीएम की उम्मीदवारों की सूची में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष को पश्चिम बर्धवान जिले की जमुरिया सीट से चुनाव लडने का फैसला लिया है।
जनवरी 2020 में जेएनयू कैंपस में हुई हिंसा के दौरान घायल हुई आइशी घोष के अलावा कई अन्य युवाओं को सीपीएम ने चुनावी समर में उतारा है। यूथ विंग की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी को पार्टी ने नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनावी समर में उतारा है। आइशी घोष पश्चिम बर्धवान जिले के ही दुर्गापुर कस्बे की रहने वाली हैं।