ममता ने पीएम मोदी समेत इन नेताओं को भेजे बंगाल के रसीले आम
रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी आम भेजे गए। ममता बनर्जी से आम की सौगात पाने वालों में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है।;
नई दिल्ली। राजनीति की जंग में पीएम नरेंद्र मोदी और प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच सियासी कडुवाहट दूर करने के लिए ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को बंगाल के राजा यानी तमाम किस्म के आम भेजे हैं।
सियासी कडुवाहट में रस घोलने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पिछले सप्ताह बंगाल में होने वाली आम की तमाम किस्म हिमसागर, मालदा और लक्ष्मणभोग भेजीं। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी आम भेजे गए। ममता बनर्जी से आम की सौगात पाने वालों में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है।