गरीबी नहीं, गरीब हटाओ के फार्मूले पर काम कर रही भाजपा अखिलेश
अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा है कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, मंहगाई विकराल बनती गई है। चारों तरफ इसके प्रसार से आम आदमी की तो कमर ही टूट गई है।;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई बयान जारी कर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कहने को सबका साथ, सबका विकास का नारा खूब लगाया जाता है।
हकीकत में भाजपा केवल कुछ पूंजीपतियों के विश्वास पर ही काम करती है। जनसामान्य की तकलीफों को कम करने के बजाय वह उनमें और बढ़ोत्तरी करने की साजिशें करती रहती है। अखिलेश ने कहा कि कृषि अर्थव्यस्था को बर्बाद करने के बाद अब बीजेपी की सरकार घरेलू अर्थव्यवस्था को भी चैपट करने में लग गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा है कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, मंहगाई विकराल बनती गई है। चारों तरफ इसके प्रसार से आम आदमी की तो कमर ही टूट गई है। मंहगाई के जरिए भाजपा हर क्षेत्र में अभाव की स्थिति फैदा करने में लगी है ताकि लोग भूख, कुपोषण और बीमारी की वजह से काल के गाल में समा जाएं, अखिलेश ने कहा बीजेपी का फार्मूला गरीबी हटाने के लिए गरीब को ही तबाह करने का है।