अब पंकजा मुंडे भाजपा छोड जा सकती हैं शिवसेना में

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार प्रशंसा कर ताजा अटकलों को हवा दी।;

Update: 2020-10-31 09:19 GMT

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई में एकनाथ खडसे के बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) की पूर्व अध्यक्ष और दिवंगत पार्टी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे के भाजपा छोडने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

खडगे हाले में भाजपा छोडकर एनसीपी में शामिल हो गए थे। इस बीच भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार प्रशंसा कर ताजा अटकलों को हवा दी। जानकार सूत्रों का कहना है कि पंकजा ने पार्टी में शामिल होने के लिए शिवसेना के प्रस्ताव को स्पष्ट रूप से खारिज नहीं किया है। 22 अक्टूबर को ठाकरे ने बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की, जिसे भाजपा ने मूंगफली बताया। हालांकि पंकजा ने श्मुख्यमंत्री को बधाई दी और राहत पैकेज का स्वागत किया। पिछले साल विधानसभा चुनावों में हारने के बाद उन्होंने अपनी हार के लिए पार्टी की गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया था। पंकजा ने साल 2009 और साल 2014 में परली विधानसभा सीट जीती थी, लेकिन साल 2019 में अपने चचेरे भाई, एनसीपी के धनंजय मुंडे से हार गईं। अब चर्चा है कि वह शिवसेना में जा सकती हैं।

Similar News