नुसरत जहां पर गलत हलफनामे आरोप लगा की कार्रवाई की मांग

नुसरत जहां की ओर से मीडिया को दी गई हालिया जानकारी से यह बात जाहिर होती है कि उन्होंने जानबूझकर लोकसभा सचिवालय को गलत जानकारी प्रदान की। यह जानबूझकर झूठी और भ्रामक जानकारी देकर अपने मतदाताओं को धोखा देने और संसद और उसके माननीय सांसदों की छवि खराब करने के समान है।;

Update: 2021-06-22 05:46 GMT

नई दिल्ली। निखिल जैन की शादी को ठुकराने के बाद पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां नई मुश्किलें में फंस गई हैं। भाजपा सांसद संामित्रा मौर्य ने उन पर संसद में दाखिल किए गए हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिडला को पत्र लिखकर नुसरत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने दावा किया था कि कारोबारी निखिल जैन के साथ उनकी शादी कानूनी नहीं बल्कि लिव-इन-रिलेशनशिप है क्योंकि तुर्की में हुई उनकी शादी को भारतीय कानून के अनुसार मान्यता नहीं मिली है। नुसरत जहां ने अपने बयान में यह दावा भी किया था कि चूंकि यह अंतरधार्मिक विवाह था, लिहाजा इसे भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की जरूरत है, जो अभी नहीं मिली है। कानून के अनुसार यह विवाह नहीं बल्कि लिव-इन-रिलेशनशिप है।

इस विवाद के बीच लोकसभा स्पीकर को लिखे पत्र में भाजपा सांसद ने कहा है, कि नुसरत जहां की ओर से मीडिया को दी गई हालिया जानकारी से यह बात जाहिर होती है कि उन्होंने जानबूझकर लोकसभा सचिवालय को गलत जानकारी प्रदान की। यह जानबूझकर झूठी और भ्रामक जानकारी देकर अपने मतदाताओं को धोखा देने और संसद और उसके माननीय सांसदों की छवि खराब करने के समान है। उन्होंने कहा कि श्नुसरत जहां का यह बयान प्रभावी रूप से उनकी लोकसभा सदस्यता को गैर-कानूनी रूप में प्रस्तुत करता है। उल्लेखनीय है कि अभी तक नुसरत के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई थी।

Similar News