ममता बनर्जी को झटका, अखिलेश भी छोड़ सकते हैं साथ
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के साथ हटने की खबरों के बीच अब समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी तृणमूल कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि सपा ने अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है.;
कोलकाता. बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को दोहरा झटका लग सकता है. दरअसल लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के साथ हटने की खबरों के बीच अब समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी तृणमूल कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि सपा ने अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है.
सियासी गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने सपा के पांच सीटों के प्रस्ताव को लगभग ठुकरा दिया है. इससे पहले, राजद को भी ममता ने एक भी सीट नहीं दी. वहीं अब माना जा रहा है कि अखिलेश यादव भी ममता बनर्जी से अलग होकर चुनाव लड़ सकते हैं.
पांच सीटों की मांग- बताते चलें कि अखिलेश ने ममता बनर्जी की पार्टी से पांच सीटों की मांग किया था, अखिलेश ने इसके लिए ममता को पत्र भी लिखा था. वहीं सीट मसले को सुलझाने के लिए अपने वरिष्ठता नेता किरणमय नंदा को बंगाल भेजा था. हालांकि अब ममता बनर्जी की पार्टी ने एक भी सीट देने से इंकार कर दिया है.