ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने थामा ममता का झंडा

बंगाल की मुस्लिम आबादी 2011 की जनगणना के दौरान 27.01 प्रतिशत थी और अब बढ़कर लगभग 30 प्रतिशत होने का अनुमान है।;

Update: 2021-01-09 09:52 GMT

कोलकाता। मुस्लिम वोटो के लिए बंगाल विधानसभा चुनाव में कूदने वाले असदुद्दीन ओवैसी को ममता बनर्जी ने उस समय तगडा झटका दिया जब आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के कार्यकारी चीफ एसके अब्दुल कलाम ने पार्टी के कई और सदस्यों के साथ वह टीएमसी का झंडा थाम लिया।

बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद ओवैसी ने बंगाल में भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इससे पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोटों की राजनीति करने वाली टीएमसी की मुश्किलें बढ़ रही थीं। ममता ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उन्हें पैसे देती है और वे वोटों को बांटने का काम करते हैं। बिहार चुनाव में यह देखा भी गया है। बंगाल की मुस्लिम आबादी 2011 की जनगणना के दौरान 27.01 प्रतिशत थी और अब बढ़कर लगभग 30 प्रतिशत होने का अनुमान है। जिन जिलों में मुस्लिम आबादी काफी अधिक है उनमें मुर्शिदाबाद में 66.28 प्रतिशत, मालदा में 51.27 प्रतिशत, उत्तर दिनाजपुर में 49.92 प्रतिशत, दक्षिण 24 परगना में 35.57 प्रतिशत और बीरभूम मे2ं 37.06 प्रतिशत हैं। पूर्वी और पश्चिमी बर्दवान जिलों, उत्तरी 24 परगना और नादिया में बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता हैं।

Similar News