नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया. ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रन से हराया. जीत के लिए जरूरी 368 रनों का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम मैच के आखिरी दिन 210 रन पर ही सिमट गई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी की और टीम को सीरीज में दूसरा टेस्ट जिताया. इससे भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई. इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में 27 ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन बनाए जबकि दूसरे सत्र में 25.1 ओवर में 62 रन पर छह विकेट गंवाए. उमेश यादव ने तीन तो बुमराह, शार्दुल ठाकुर, और रवींद्र जडेजा रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. भारत ने ओवल में 50 साल बाद जीत हासिल की है. इसकी बदौलत पांच मैच की सीरीज में अब वह 2-1 से आगे हो गया है. आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. भारत ने 35 साल बाद इंग्लैंड में एक सीरीज में दो टेस्ट जीते हैं. आखिरी बार ऐसा 1986 में हुआ था तब कपिल देव कप्तान थे.
इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाजों हसीब हमीद (62) और रोरी बर्न्स (50) ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. इन दोनों के अलावा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रूट (36) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. भारत ने इस तरह पहली पारी में 191 रन पर सिमटने के बाद जोरदार वापसी की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में 466 रन का स्कोर खड़ा किया था. नॉटिंघम में पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद भारत ने लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट जीता था जबकि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की थी.