मंत्री कपिल देव ने एथलेटिक्स को किया सम्मानित

मंत्री कपिल देव ने कहा कि खेल के सहारे युवाओं को एक बेहतर भविष्य देने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।

Update: 2024-09-21 11:06 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शनिवार को एथलेटिक्स सम्मान समारोह में प्रतिभाग करते हुए एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल के सहारे युवाओं को एक बेहतर भविष्य देने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपनी खेल प्रतिभाओं को मंच और मैदान पर साबित करने का आह्नान करते हुए कहा कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ, हमारी सरकार का संकल्प है।

Full View

शनिवार को जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती के तत्वावधान मंे 36वाँ प्रांतीय एथलेटिक्स सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल रहे। विद्या भारती के ललित माहेश्वरी व अन्य पदाधिकािरयों के साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य सहस्त्र बु(े ने मंत्री कपिल देव का पटका पहनाकर और उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री ने खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।

Similar News