सहारनपुर । हाथरस हत्याकांड पर हल्ले के बीच यहां एक और नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़िता के साथ गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया है कि पीडिता कक्षा 10वीं की छात्रा है। उसने बताया कि शुक्रवार की रात उसकी नाबालिग बेटी अपनी छोटी बहन के साथ छत पर बने कमरे में सो रही थी। पीड़िता के पिता के अनुसार शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे बेटी के रोने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी और वह ऊपर कमरे में पहुंचा तो दोनों बेटियां डरी सहमी रो रही थीं। पूछताछ करने पर बड़ी बेटी ने बताया कि दो युवकों ने छत के रास्ते आकर उसे दबोच कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गए। मामला सामने आने के बाद किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाने के बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी।