लखनऊ । माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की भाभी के मकान को ढहाने पर रोक लगा दी गई है। हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने के आदेश जारी किए। ज्ञात हो कि एलडीए वीसी के 29 सितंबर के आदेश दिए थे। इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने आदेशों पर रोक लगाने के आदेश देते हुए कहा कि मामले में सरकारी अधिकारियों की तेज़ी की जांच की ज़रूरत है।