कानपुर । लव जिहाद के एक और मामले में एक युवक ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाते हुए 7वीं की नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फांस लिया। इस काम में युवक और उसकी बहन दोनों जुट गए और छात्रा का ब्रेनवॉश करना शुरू कर दिया। युवक छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। छात्रा गत गुरुवार देर शाम तक घर नहीं लौटी तो मां ने पुलिस से शिकायत की। शुक्रवार को पुलिस ने छात्रा को बरामद करने के साथ ही आरोपी युवक और उसकी बहन को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नौबस्ता थाना शहर के क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के पिता का निधन हो चुका है। नाबालिग 7वीं में पढ़ती है और मां के साथ रहती है। वहीं, आरोपी युवक मोहम्मद ओवैस उर्फ बाबू बाबूपुरवा कोतवाली क्षेत्र के अजीतगंज का रहने वाला है। वह मजदूरी का काम करता है। आरोप है कि वह नाबालिग को नमाज पढ़ने के तौर-तरीके सिखा रहा था।
छात्रा की मां ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए बताया कि एक महीने पहले घर के बगल में खाली प्लॉट में निर्माण कार्य चल रहा था। आरोपी युवक वहां पर मजदूरी करने आया था। युवक अक्सर उनके घर पर ठंडा पानी लेने के लिए आया करता था। उसने अपना नाम बाबू बताया था। पूछने के बाद बावजूद भी उसने अपनी धार्मिक पहचान छिपाई थी। इसी दौरान उसने बेटी को प्रेमजाल में फांस लिया। बाबू उर्फ मोहम्मद ओवैस और उसकी बहन माही हयात फोन पर बेटी से बातचीत करते थे। भाई-बहन मिलकर बेटी का ब्रेनवॉश करने का काम कर रहे थे। इसके बाद वह किशोरी को फुसला कर ले गया।