पहली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास के नक्शे पर आया : सुरेश राणा

Update: 2020-12-06 16:31 GMT

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा है कि प्रदेश की सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह सजग है और पिछले सत्र का 90% भुगतान किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि पहली बार कोई सरकार ऐसी आई है जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के विकास को प्राथमिकता से ऊपर लिया है। आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में जो विकास की किरण दिखाई दे रही है वह पहले कभी नजर नहीं आती थी।

नयन जागृति के साथ विशेष मुलाकात में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ना समस्या प्राथमिकता से लेते हुए पहले भुगतान को प्राथमिकता दी है। जब सरकार आई तो गन्ना किसानों का काफी भुगतान बकाया था। अब पिछले सत्र का करीब 90% तक भुगतान किया जा चुका है। मौजूदा सत्र में भी चीनी मिलों को समय से भुगतान करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के विकास को प्राथमिकता दी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में सड़कों के विकास के साथ-साथ फिल्म सिटी का निर्माण, जेवर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने की योजना, गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली से देहरादून के लिए विशेष मार्ग के निर्माण, पानीपत खटीमा को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने के साथ-साथ तमाम सड़कों के विकास तथा आधारभूत व्यवस्थाओं को मजबूत करने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। उद्योगों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ एक जनपद एक उत्पाद योजना से भी क्षेत्र के उद्यमों को लाभ मिला है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश लगातार उपेक्षा का शिकार रहता रहा है।

Similar News