मुंगेरीलाल के सपने देख रहे केजरीवाल: केशव प्रसाद मौर्य

Update: 2020-12-15 16:43 GMT

लखनऊ । यूपी में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि दो करोड़ की आबादी वाला दिल्‍ली प्रदेश उनसे संभल नहीं रहा लेकिन सपना देख रहे हैं 24 करोड़ की आबादी वाले उत्‍तर प्रदेश का। उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना को मुंगेरीलाल का सपना ही कहा जा सकता है।

एक ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश को संभालने की बात करने वाली पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। इसके पहले सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा कि केजरीवाल मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। 2022 के बाद 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने...' की मशहूर कहावत को बदलकर हम केजरीवाल के हसीन सपने कहने लगेंगे। उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल के ऑक्सिमित्र निकले हैं। ऑक्सिमित्रों से कहते तो वह ही उनका ऑक्सिजन चेक कर लेते। योगी सरकार के प्रवक्‍ता ने कहा लोकतंत्र में यदि को चुनाव मैदान में उतरता है तो उसका स्‍वागत है लेकिन सीएम केजरीवाल जैसी बयानबाजी कर रहे हैं वो गलत है।

Similar News