पीटीआई दरोगा की ब्लैक मेलिंग व यौन उत्पीड़न के चलते की थी आरजू पंवार ने आत्महत्या
बुलंदशहर। थाना अनूपशहर दारोगा आरजू पंवार की खुदकुशी में पीटीसी मुरादाबाद के उस्ताद (पीटीआइ दारोगा) पर महिला दारोगा को नशीली चाय पिलाकर यौन शोषण कर वीडियो बनाने और ब्लैकमेल कर रुपये लेने का आरोप लगा है। महिला दारोगा के छोटे भाई ने उस्ताद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जनपद शामली निवासी युवती अनूपशहर कोतवाली में महिला दारोगा पद पर तैनात थी। जिसने एक जनवरी को खुदकुशी कर ली थी। इस संबंध में महिला दारोगा के छोटे भाई ने पीटीसी मुरादाबाद के उस्ताद उमेश शर्मा पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया कि 29 दिसंबर को जब उसकी बहन छुट्टी पर गांव आई थी तो उसने बताया था कि पीटीसी उस्ताद उमेश शर्मा मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है। एक बार वह छुट्टी पर गांव आया और चाय पर बुलाकर उसमें नशीली पदार्थ मिला कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए और अश्लील वीडियो भी बनाई। इसके बाद वह वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर यौन शोषण कर रहा था। कई बार रुपये भी लिए। महिला दारोगा के भाई ने बताया कि बहन ने यह भी बताया था कि अब वह रिश्ता तुड़वाने की भी धमकी दे रहा था। इसी वजह से बहन ने आत्महत्या कर ली। बहन की मौत की जानकारी मिलने पर मां को लकवा हो गया। सीओ डिबाई वंदना शर्मा ने बताया कि मुरादाबाद पीटीसी उस्ताद उमेश शर्मा पर आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेल करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।