लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यता के मुताबिक रोजगार मुहैय्या कराने के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के निर्देश पर तकनीकी रूप से दक्ष बेरोजगार युवाओं को उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम के जरिये संविदा पर रोजगार मुहैय्या कराने का निर्देश दिया है. जिसके बाद निगम क्षेत्र की चीनी मिलों में पूरी पारदर्शिता के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों की संविदा पर तैनाती की प्रक्रिया को शुरू कर विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गन्ना एवं चीनी उधोग संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड में पेराई सत्र 2019-20 से बस्ती की मुंडेरवा, गोरखपुर की पिपराईच और मेरठ की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिलें चल रही है. इसलिए इन तीनो मिलों में तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं को उनकी योग्यता के मुताबिक संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर तैनात किया जाएगा.
संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक पहले चरण में प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियंता, मुख्य रसायनज्ञ, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना प्रबंधक, उप मुख्य अभियंता, उप मुख्य रसायनज्ञ, सहायक अभियंता, निर्माण रसायनज्ञ, गन्ना प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी एवं क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर के पदों पर तकनीकी रूप से दक्ष और उच्च व्यावसायिक दृष्टिकोण रखने वाले कार्मिकों की पूरी पारदर्शिता के साथ संविदा पर तैनाती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. जिसकी पूरी जानकारी www.upsugcorp.com पर भी उपलब्ध है.