आजम खां के खिलाफ कार्रवाई का ईनाम, दो वर्ष बढ़ी डीएम रामपुर की प्रतिनियुक्ति
नई दिल्ली । सपा के पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने वाले रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति दो साल के लिए और बढ़ाई गई है।
केंद्र सरकार ने नियमों को शिथिल कर अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी। केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया।
सिक्किम काडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी आंजनेय 16 फरवरी 2015 से प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर हैं। सामान्य नियमों के तहत उनकी प्रतिनियुक्ति नहीं बढ़ सकती थी। केंद्र ने नियमों को शिथिल कर यह मंजूरी दी है।