मीरज़ापुर। जिले के नेवढ़िया गांव में जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई।
मीरज़ापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में राजा तिवारी, महेश मल्लाह, सुरेश दलित व छेदी निषाद सभी निवासी नेवढ़िया गांव के शामिल हैं। सूचना पर पर गांव पहुंची पुलिस ने दो शव को कब्जे में ले लिया है। जबकि दो शवों का परिजन दाह संस्कार कर चुके थे। बताया गया कि राजा तिवारी व सुरेश की मौत 27 फरवरी को ही हो गई थी। जबकि महेश व छेदी कि 28 फरवरी की रात 2 बजे हुई है। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए एक को हिरासत में ले लिया है। मृतक परिजनों की तहरीर पर शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा, आईजी पीके श्रीवास्तव, एएसपी संजय वर्मा, सीओ सिटी प्रभात राय सहित अन्य मौजूद रहे हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि सभी ने 27 फरवरी को गांव निवासी गोपी मिश्रा के यहां जाकर शराब पी थी। हालत बिगड़ने पर राजा तिवारी व ंसुरेश को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया था। हालत में थोड़ा सुधार होने पर घर लाया गया। शनिवार की शाम 5 बजे राजा की मौत हो गई, जबकि रात 10 बजे सुरेश की मौत हो गई। वही महेश व छेदी की 28/1 की रात में मौत हुई है। संजय वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया है कि "शराब पीने से महेश और छेदी की मौत हुई है। राजा व सुरेश की मौत कैसे हुई है जांच कराई जा रही है। उनका शव जला देने से पुष्टि नही हो पाई है।