बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना

Update: 2021-03-01 17:03 GMT

लखनऊ। योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने का ऐलान करते हुए तत्काल प्रभाव से घरेलू और निजी नलकूप के बिजली उपभोक्ताओं का 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ करने के लिए एक मार्च से एकमुश्त समाधान योजना को लागू किया गया है।

उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी सभी घरेलू और निजी नलकूप वाले उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। अब घरेलू और निजी नलकूप वाले उपभोक्ता एक मार्च से लागू हुई इस OTS योजना का लाभ उठाने के लिये आगामी 15 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन कराकर न सिर्फ 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी का लाभ उठा सकते है, बल्कि बकाया बिजली बिल न जमा होने पर बिजली कनेक्शन कटने की कार्रवाई से भी बच सकेंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिये सबसे पहले उपभोक्ताओं को 15 मार्च तक ऑनलाइन या बिजली उपकेन्द्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराते समय बिजली उपभोक्ताओं को 31 जनवरी, 2021 तक के अपने बकाया बिजली बिल की मूल धनराशि का (सरचार्ज रहित) 30 प्रतिशत प्रतिशत जमा करना होगा। इसके बाद उन्हें 31 मार्च तक का मौजूदा बिल जमा करने पर 31 जनवरी, 2021 तक के बकाये पर लगे सरचार्ज को माफ कर दिया जायेगा. इस योजना की ज्यादा जानकारी टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर के या www.upenergy.in वेबसाइट पर लॉग इन हासिल की जा सकती है। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।

Similar News