लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव और होली के मद्देनजर आबकारी विभाग ने अवैध और कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू किया है। दो मार्च से शुरू हुआ यह अभियान आठ मार्च तक पूरे प्रदेश में चलेगा।
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि कि अवैध शराब पर कार्रवाई करने के निर्देश सभी जिलों के अधिकारियों को दिए गए हैं।