अब निर्धारित प्रक्रिया से होंगे पुलिसकर्मियों के तबादले

Update: 2021-03-09 15:08 GMT

लखनऊ । यूपी में अब सिपाहियों का तबादला आसानी से नहीं होगा। डीजीपी कार्यालय ने इसके लिए नयी प्रक्रिया जारी की है।

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में यदि किसी सिपाही की शिकायत की जाती है तो कई बार उसका तबादला कर दिया जाता है. पर, अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी जिलों के कप्तानों को ये आदेश पारित कर दिया कि अगर किसी सिपाही के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो उससे बाद LIU से जाँच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर बिना इस प्रक्रिया के कोई सिपाही का ट्रांसफर करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, लगभग डेढ़ साल पहले रामपुर जिले में तीन सिपाहियों का ट्रांसफर प्रशासनिक आधार पर कर दिया गया था. इसमें सिपाही नरेश को शाहजहांपुर, नरेंद्र को बरेली और नरेश को बदायूं भेजा गया. इस पर पूर्व सिपाही मोहम्मद रफ़ी ने जब इस बात का कारन जानना चाहा तो इसका जवाब अफसर नहीं दे सके. जिसके चलते इन तीनों सिपाहियों के तबादले की जांच के आदेश दिए गए थे, जो अभी तक चल रही है।

इसी मामले के बाद अब डीजीपी ने साफ़ आदेश पारित किये हैं कि पुलिस विभाग में शिकायत के आधार पर तेजी से तबादले कर दिए जाते हैं. जाँच भी ट्रांसफर के बाद कराई जाती है. पर अब जब किसी सिपाही की शिकायत आएगी तो उस मामले LIU से जाँच कराई जाएगी. रिपोर्ट आने पर ही कोई कदम उठाया जायेगा. अगर कोई अफसर इस प्रक्रिया का सही तरीके से पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Similar News