यूपी में फिर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाहर से आने वालों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश
लखनऊ। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के अफसरों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह निर्देश जारी करते हुए बताया कि बाहर से यूपी आने वाले लोगों का टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। मुख्य सचिव ने यूपी के सभी कमिश्नर, जिलाधिकारियों और सीएमओ को पत्र लिखकर कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। अफसरों को जारी पत्र में मुख्य सचिव ने लिखा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और चेहरे पर मास्क लगाने की प्रक्रिया को शुरू करवाई जाए। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में कोरोना गाइड लाइन का हर हाल में पालन कराया जाए।
शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग और लाइन लिस्टिंग कार्य में मदद के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मियों की मदद ली जाएगी। मुख्य सचिव ने बताया कि यूपी के सभी जिलों में भीड़-भाड़ वाले इलाकों, स्कूल-कॉलेज में कोविड-19 की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में कोरोना के केस सबसे ज्यादा हैं, हवाईयात्रा के जरिए वहां से आने यात्रियों का यूपी के एयरपोर्ट पर एन्टीजन टेस्ट कराया जाएगा। यात्रियों में लक्षण मिलने पर आरटीपीसीआर का नमूना भी लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों पर भी एंटीजन टेस्ट कराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए यूपी के सभी कमिश्नर, डीएम और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइड लाइन का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है।