दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, मिला अर्द्धनग्न शव
घटनास्थल पर काफी दूर तक खून के निशान और हाथ ही टूटी हुई चूड़ी मिलने से लग रहा है कि हत्या से पूर्व महिला ने संघर्ष किया होगा। मौके पर युवती के चप्पल डिब्बा दुपट्टा और किसी अन्य व्यक्ति का एक चप्पल भी मिला है।;
बाराबंकी। रफी नगर रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक के बीच एक विवाहिता का खून से सना शव अर्द्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र में रफी नगर रेलवे स्टेशन के निकट हौजपुर गांव के पास रेल लाइन के बीच एक विवाहिता का खून से सना मिला है। वहां शव देख कर ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि युवती की गला रेत कर हत्या की गई। पास में ही चाकू पड़ा हुआ था। सूचना पर मसौली व जहांगीराबाद के साथ-साथ जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची। मृतका मसौली थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताई गई है। सीमा विवाद के बाद मसौली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनास्थल पर काफी दूर तक खून के निशान और हाथ ही टूटी हुई चूड़ी मिलने से लग रहा है कि हत्या से पूर्व महिला ने संघर्ष किया होगा। मौके पर युवती के चप्पल डिब्बा दुपट्टा और किसी अन्य व्यक्ति का एक चप्पल भी मिला है। पुलिस ने इन साक्ष्यों को अपने कब्जे में ले लिया। मृतका का मोबाइल घर में चार्जिंग पर लगा था। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया। रेलवे स्टेशन के पास लगे पोल और अन्य जगहों पर हत्यारों द्वारा खून से सने हाथ पोछे जाने के निशान मौजूद थे। वहां से कुछ दूर स्थित हौजपुर गांव के पास भी खून के धब्बे मिले हैं। सूचना पर मृतका के पिता ने तहरीर में अज्ञात लोगों द्वारा पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है।