मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर छापे में 11 गिरफ्तार

Update: 2020-09-22 15:15 GMT

लखनऊ । बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर छापेमारी कर रही 48 टीमों ने 42 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह उर्फ बाबू, आकाश समेत 11 अपराधी गिरफ्तारी किये हैं। वहीं 21 अन्य लोग भी हिरासत में लिये गए हैं । गिरफ्तार बाबू के घर तहखाने में छिपाकर रखे गए पिस्टल व बम बनाने का सामान भी मिला है। अन्य के पास से गांजा, अफीम व मोटोरोला हैंड सेट मिले है। 

आज छह डीसीपी के नेतृत्व में चलने वाली ये दबिश उन अपराधियों के यहां भी दी गई जिनके खिलाफ कई मुकदमे हैं और जमानत पर बाहर हैं। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने कहा कि हिरासत में लिये लोगों की अगर किसी अपराध में संलिप्पता पायी जाती है तो उनकी गिरफ्तारी की जायेगी। मुख्तार अंसारी के गुर्गों के खिलाफ पुलिस पिछले दो महीने से कार्रवाई के दौरान मंगलवार को वजीरगंज में डीसीपी और एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने छापे मारे। हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह उर्फ बाबू को विभूतिखंड से पकड़ा गया। मड़ियांव का रहने वाला बाबू उत्तरी क्षेत्र में मुख्तार अंसारी के नाम पर लोगों को धमकाता रहता था। उसके घर पुलिस ने दबिश दी तो एक कमरे में छोटा तहखाना मिला। इसमें पुलिस को तीन पिस्टल, 21 मैंगजीन बरामद हुई। 

Tags:    

Similar News