लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय 19 अक्टूबर से दो पालियों में संचालित किए जाएंगे। आखिर स्कूलों में रौनक लौटने वाली है। शासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना काल के बाद की गई व्यवस्था के तहत प्रथम पाली में कक्षा 9 एवं 10 तथा द्वितीय पाली में कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि एक दिन में प्रत्येक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाने की व्यवस्था की गयी है । शेष 50 प्रतिशत को अगले दिन स्कूल आएंगे। माता-पिता व अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही विद्यार्थियों को विद्यालय बुलाया जा सकेगा। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन को छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित सभी विद्यालयों में 19 अक्तूबर से कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई शुरू करने की सशर्त अनुमति दे दी गई है। स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय खोले जाने से पहले उन्हें पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाए तथा यह प्रक्रिया प्रतिदिन प्रत्येक पाली के बाद नियमित रूप से कराई जाए। विद्यालयों में सेनेटाईजर, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कार्मिक को खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण हों तो, उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेजने की बात आदेश में कही गई है ।